Thursday 3 December 2020

अगर आप पीएनबी के ग्राहक है तो हो जाइए सावधान


अगर आप रात को एटीएम से पैसे निकनले जाते है तो यह खबर आप ले लिए ही है, सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नैशनल  ने  अब रात 8 बजे से सुबह के 8 बजे तक अगर आप एटीएम से 10000 या उससे ज्यादा का निकासी करते है तो आप को ओटीपी डालना अनिवार्य कर दिया है। ओटीपी ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर आएगा । यह नियम  1 दिसम्बर 2020 से लागू कर दिया है।
पीएनबी ने यह नियम क्यों लागू किया:- देश भर में आये दिन एटीएम से फ़्रॉड  होते रहता है । कई बार तो यह भी न्यूज़ देखने को मिलता है कि अपराधी किसी को पकड़ के ले जाते है  और उनसे एटीएम से पैसे निकलवा लेते है , लेकिन अब ओटीपी आने से आप का पैसा कभी हद तक सुरक्षित रहेगा।

अब पैसे कैसे निकाले

(A) सर्वप्रथम आप रात 8 बजे या उसके बाद जाएंगे तभी यह नियम लागू होगा।
(B) पीएनबी एटीएम जा के एटीएम स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड डाले

(C) कैश निकालने के लिये जरूरी डिटेल्स को डाले जैसे : बैंकिंग सलेक्ट , कैश निकशी आदि  

(D) जैसे ही अब आप 10000 हजार या उससे अधिक धनराशि निकालने के लिए धनराशि डालेंगे वैसे आप को स्क्रीन पे   दिखाई  देगा कि आप के रजिस्टर मोबाईल पे एक ओटीपी भेज दिया गया है।

(E) अब जो आप के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पे ओटीपी आये उसे डाल लें।  ओटीपी डालते ही आप को पैसे मिल जायंगे।
नोट:-यह नियम सिर्फ PNB ग्रहको पर ही लागू होगा ।


क्या दूसरे बैंको के ग्राहकों को पीएनबी  एटीएम से पैसा निकालने पे ओटीपी डालना जरूरी होगा?

जी नही आगरा आप किसी और बैंक के डेबिट कार्ड से PNB के एटीएम मशीन से पैसे निकलते है तो आप को ओटीपी की जरूरत नही पड़ेगी । हालांकि SBI ने इससे पहले से ही यह अपने ग्राहकों के लिए यह नियम लागू कर रखा है।

No comments:

Post a Comment

अगर आप पीएनबी के ग्राहक है तो हो जाइए सावधान

by redme note 9 by laptops in amezing deals अगर आप रात को एटीएम से पैसे निकनले जाते है तो यह खबर आप ले लिए ही है, सार्वजनिक क्षे...