Thursday 3 December 2020

अगर आप पीएनबी के ग्राहक है तो हो जाइए सावधान


अगर आप रात को एटीएम से पैसे निकनले जाते है तो यह खबर आप ले लिए ही है, सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नैशनल  ने  अब रात 8 बजे से सुबह के 8 बजे तक अगर आप एटीएम से 10000 या उससे ज्यादा का निकासी करते है तो आप को ओटीपी डालना अनिवार्य कर दिया है। ओटीपी ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर आएगा । यह नियम  1 दिसम्बर 2020 से लागू कर दिया है।
पीएनबी ने यह नियम क्यों लागू किया:- देश भर में आये दिन एटीएम से फ़्रॉड  होते रहता है । कई बार तो यह भी न्यूज़ देखने को मिलता है कि अपराधी किसी को पकड़ के ले जाते है  और उनसे एटीएम से पैसे निकलवा लेते है , लेकिन अब ओटीपी आने से आप का पैसा कभी हद तक सुरक्षित रहेगा।

अब पैसे कैसे निकाले

(A) सर्वप्रथम आप रात 8 बजे या उसके बाद जाएंगे तभी यह नियम लागू होगा।
(B) पीएनबी एटीएम जा के एटीएम स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड डाले

(C) कैश निकालने के लिये जरूरी डिटेल्स को डाले जैसे : बैंकिंग सलेक्ट , कैश निकशी आदि  

(D) जैसे ही अब आप 10000 हजार या उससे अधिक धनराशि निकालने के लिए धनराशि डालेंगे वैसे आप को स्क्रीन पे   दिखाई  देगा कि आप के रजिस्टर मोबाईल पे एक ओटीपी भेज दिया गया है।

(E) अब जो आप के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पे ओटीपी आये उसे डाल लें।  ओटीपी डालते ही आप को पैसे मिल जायंगे।
नोट:-यह नियम सिर्फ PNB ग्रहको पर ही लागू होगा ।


क्या दूसरे बैंको के ग्राहकों को पीएनबी  एटीएम से पैसा निकालने पे ओटीपी डालना जरूरी होगा?

जी नही आगरा आप किसी और बैंक के डेबिट कार्ड से PNB के एटीएम मशीन से पैसे निकलते है तो आप को ओटीपी की जरूरत नही पड़ेगी । हालांकि SBI ने इससे पहले से ही यह अपने ग्राहकों के लिए यह नियम लागू कर रखा है।

Tuesday 1 December 2020

PUBG MOBILE क्या भारत मे लॉन्च होने वाला है?

क्या PUBG भारत मे लॉन्च होने वाला है?

By:- Mukesh Kushwaha


भारत में PUBG मोबाइल वापसी के बारे में बहुत से अफवाहों का बाजार गर्म है ,  परन्तु काफी समय बीत चुका हैं और अभी भी भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला मोबाइल गेम भारत के खिलाड़ियों को खेलने को अभी तक नही मिल । 

 1. अब तक क्यों नही आया Pubg भारत मे !

 कुछ सूत्रों से पता चला है कि पिछले गुरुवार को बताया था कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने भारत में संचालन फिर से शुरू करने के लिए PUBG Corporation या भारत में किसी भी नई संस्था को कोई अनुमति नहीं दी है।  हालांकि इस खबर ने भारत में PUBG बिरादरी को निराश किया होगा जो नवंबर के अंत से पहले खेल को जल्दी से जल्दी शुरू करने की उम्मीद कर रहे थे।




 Pubg ने अभी तक क्या किया है ?

 भारत में PUBG कॉर्पोरेशन इकाई के अधिकारियों ने बैठक के लिए आधिकारिक तौर पर MEITY से अनुरोध किया है।  विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि PUBG के संबंधित अधिकारी बार-बार बैठक के अवसर के लिए मंत्रालय से अनुरोध कर रहे हैं। 

3. क्या जनवरी - फरवरी 2020 तक pubg वापसी कर पायेगा ?

PUBG भारत में खुद को स्थानांतरित करने के लिए बेताब है।  अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित बैठक तय करेगी कि क्या  PUBG को दी जा सकती है या नहीं ’।  सूत्र ने आगे कहा कि  मौजूदा परिस्थितियों में PUBG के लिए अगले साल जनवरी-फरवरी से पहले खुद को भारत मे स्थापित करना आसान नहीं होगा और यह भी सरकार के रुख पर निर्भर करेगा ’




 


Google Pay will not charge any extra money in India

https://www.amazon.in/gp/product/B08FMN1CB5/ref=as_li_tl?ie=UTF8&camp=3638&creative=24630&creativeASIN=B08FMN1CB5&linkCode=as2&tag=mukesh29490-21&linkId=fceb059df06400da3a051ec6d2e0ace8 




By:- Mukesh Kuahwaha


Have you all seen or heard on all the media platforms for the last few days that you have to pay a fee for sending money from Google Pay?  But friends, if you use GOOGLE PAY then you do not need to take a tenson.  Google has recently confirmed that no fee will be paid on GOOGLE PAY or GOOGLE PAY FOR BUSINESS in India.  Recently, a Google spokesperson has made it clear that this fee is for the UAS and not for the users of India. 

 But now you will not be able to pay through web browser.



अगर आप पीएनबी के ग्राहक है तो हो जाइए सावधान

by redme note 9 by laptops in amezing deals अगर आप रात को एटीएम से पैसे निकनले जाते है तो यह खबर आप ले लिए ही है, सार्वजनिक क्षे...