Friday 27 November 2020

गूगल पे से भुगतान करने पे भारत मे नही देना होगा कोई शुल्क


आप सबने पिछले कुछ दिनों से तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म्स पे देखा या सुना होगा ही कि गूगल पे से पैसे भेजने  पर आप को शुल्क देना होगा ? परंतु दोस्तो अगर आप GOOGLE PAY  यूज़ करता है तो आप को टेंसन लेने की आवश्कता नही है । गूगल ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि भारत मे GOOGLE PAY या GOOGLE PAY FOR BUSINESS पर कोई शुल्क नही देना होगा । हाल ही में गूगल के प्रवक्ता ने ये साफ किया है ये शुल्क अमेरिका के लिए है ना कि की भारत के यूज़र्स के लिए। लेकिन अब आप बेव ब्राउज़र के जरिये आप पेमेंट नही कर पाएंगे।

 कमेंट और शेयर करे और पाए 21₹ Google pay कैश बैक


गूगल पे जल्दी ही आप को नए लोगो के साथ मिलेगा

2 comments:

अगर आप पीएनबी के ग्राहक है तो हो जाइए सावधान

by redme note 9 by laptops in amezing deals अगर आप रात को एटीएम से पैसे निकनले जाते है तो यह खबर आप ले लिए ही है, सार्वजनिक क्षे...