Sunday 22 November 2020

PVC आधार कार्ड क्या है ? और कैसे डाउनलोड करे , कितनी फीस देकर प्राप्त किया जा सकता है ?



आज के समय मे आप सबको पता है कि हमारे जीवन मे आधार कार्ड की क्या मत्व है , आप के पास आधार कार्ड नही है तो आप को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, 
दोस्तो हम सबके पास आधार कार्ड है तो लेकिन हम उसे अपने पॉकेट या पर्स में रखने में दिकत होता है, अगर हम उसे रख भी लेते  है तो कुछ समय मे ओ खराब होने लगता है , इन्ही सब बातों को ध्यान रखते हुए "UIDAI" भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने हाल ही में PVC कार्ड जारी किया है जो कि आप के डेबिट कार्ड , पेनकार्ड के साइज का होगा। आइये समझते है इसको कैसे प्राप्त किया जा सकता है !

इसको कौन डाउनलोड कर सकता है : - इसको कोई  व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है बशर्ते आप का मोबाइल नंबर होना चाहिए
 कितनी फीस देकर प्राप्त किया जा सकता है :- इसके लिए आप को अपनी जेब ज्यादा ढीली नही करनी पड़ेगी , आप मात्र 50₹ रुपए दे कर प्राप्त कर सकते है।

कहा से डाउनलोड या प्राप्त कर सकते है :- आप UIDAI की वेबसाइट https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint.php  पे जाने पे आप को एक पेज खुलेगा जो इस प्रकार का दिखेगा

1. पहले वाले कॉलम में आप को अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डाले 
2. दूसरे  कॉलम में दिया हुआ  सेक्युरिटी कोड डाले जो की ब्लू कलर में लिखा वही आप को डालना है

3. यदि आप का मोबाइल नम्बर रजिस्टर है तो SEND OTP  करे 
फिर जो OTP आप मोबाइल पे आये उस ENTER OTP  वाले  बॉक्स में डाले फिर Tearm & condition वाले बॉक्स में टिक लगा कर submit करे
यदि आप का  मोबाइल नंबर रजिस्टर नही तो आप के जो भी मोबाइल नंबर है वो डाल के उसपे OTP मंगा सकते है।

4. OTP सबमिट करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा जो आप का फोटो , नाम, पता दिखायेगा , उसके नीचे Make Payment लिखा होगा वहाँ क्लिक करे।
5. Make payment पे क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा उस पेज पे आप को तीन पेमेंट के माध्यम मिलेंगे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई (UPI) के माध्यम से पेमेंट करे। 
ये सब करने के पश्चात आप के पते पे 15 दिनों के अंदर डाक द्वारा प्राप्त हो जाएगा।






2 comments:

अगर आप पीएनबी के ग्राहक है तो हो जाइए सावधान

by redme note 9 by laptops in amezing deals अगर आप रात को एटीएम से पैसे निकनले जाते है तो यह खबर आप ले लिए ही है, सार्वजनिक क्षे...