Thursday 19 November 2020

मार्केटिंग के फील्ड में सफल होने के लिए जरूरी टिप्स

मार्केटिंग के क्षेत्र में न नौकरी की ढ़ेरो संभावनाएंहै, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स सही दिशा में नही पढ़ पाते है जिससे उन्हें जॉब मिलने में कई कठिनाइयों  का सामना करना पढ़ता है, अगर आप भी मार्केटिंग में करियर  बनाना चाहते है तो जाने इनमे सफल होने के टिप्स....
मार्केटिंग में करियर के लिए स्टूडेंट्स को कैसी तयारी करनी चाहिए?
मार्केटिंग के भीतर अलग-अलग ब्रांच हैं. रिटेल में सेल्स फोर्स और डिस्ट्रीब्यूटरों का प्रबंधन अलग ब्रांच है. इसी तरह ब्रांड को स्थापित करना का भी अलग ब्रांच है, जिसे ब्रांड मैनेजमेंट कहा जाता है. अगर आप सेल्स और डिस्ट्रीब्यूटर मैनेजमेंट को लें तो मैं समझता हूं कि इसके लिए फील्ड का अच्छा अनुभव होना सबसे जरूरी है. अगर आपके पास एमबीए की डिग्री नहीं है तब भी इस क्षेत्र में अच्छा काम कर सकते हैं. उस नजरिए से एमबीए की डिग्री जरूरी योग्यता नहीं रह जाती है. सबसे कारगर लैबोरेटरी फील्ड में जाकर अनुभव और उससे सबक हासिल करना है.

एमबीए की डिग्री से छात्र को क्या फायदा होता है?
जब आप ब्रांड के क्षेत्र में उतरते हैं तो निश्चित रूप से एमबीए की डिग्री का फायदा होता है. इसी तरह उपभोक्ता की वास्तविक जरूरत समझने में भी इस योग्यता का लाभ मिलता है. वहां आपकी डिग्री कई तरह से मददगार होती है, खासकर मुद्दों को गहराई से समझने में क्योंकि आपको एक फ्रेमवर्क की जरूरत होती है. एक अवधारणा या समझ होने के बाद आपको फैसला करने में मदद मिलती है. आपको उपभोक्ता की परेशानी को स्पष्ट तरीके से व्यक्त करने की योग्यता रखने की जरूरत होती है और इस बात का अध्ययन करने की जरूरत होती है कि कैसे मौके मौजूद हैं. ब्रांड मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन मैनेजमेंट और उपभोक्ता जरूरत समझने जैसे क्षेत्रों में एमबीए की योग्यता बहुत उपयोगी

1 comment:

अगर आप पीएनबी के ग्राहक है तो हो जाइए सावधान

by redme note 9 by laptops in amezing deals अगर आप रात को एटीएम से पैसे निकनले जाते है तो यह खबर आप ले लिए ही है, सार्वजनिक क्षे...