Friday 27 November 2020

गूगल पे से भुगतान करने पे भारत मे नही देना होगा कोई शुल्क


आप सबने पिछले कुछ दिनों से तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म्स पे देखा या सुना होगा ही कि गूगल पे से पैसे भेजने  पर आप को शुल्क देना होगा ? परंतु दोस्तो अगर आप GOOGLE PAY  यूज़ करता है तो आप को टेंसन लेने की आवश्कता नही है । गूगल ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि भारत मे GOOGLE PAY या GOOGLE PAY FOR BUSINESS पर कोई शुल्क नही देना होगा । हाल ही में गूगल के प्रवक्ता ने ये साफ किया है ये शुल्क अमेरिका के लिए है ना कि की भारत के यूज़र्स के लिए। लेकिन अब आप बेव ब्राउज़र के जरिये आप पेमेंट नही कर पाएंगे।

 कमेंट और शेयर करे और पाए 21₹ Google pay कैश बैक


गूगल पे जल्दी ही आप को नए लोगो के साथ मिलेगा

Sunday 22 November 2020

PVC आधार कार्ड क्या है ? और कैसे डाउनलोड करे , कितनी फीस देकर प्राप्त किया जा सकता है ?



आज के समय मे आप सबको पता है कि हमारे जीवन मे आधार कार्ड की क्या मत्व है , आप के पास आधार कार्ड नही है तो आप को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, 
दोस्तो हम सबके पास आधार कार्ड है तो लेकिन हम उसे अपने पॉकेट या पर्स में रखने में दिकत होता है, अगर हम उसे रख भी लेते  है तो कुछ समय मे ओ खराब होने लगता है , इन्ही सब बातों को ध्यान रखते हुए "UIDAI" भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने हाल ही में PVC कार्ड जारी किया है जो कि आप के डेबिट कार्ड , पेनकार्ड के साइज का होगा। आइये समझते है इसको कैसे प्राप्त किया जा सकता है !

इसको कौन डाउनलोड कर सकता है : - इसको कोई  व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है बशर्ते आप का मोबाइल नंबर होना चाहिए
 कितनी फीस देकर प्राप्त किया जा सकता है :- इसके लिए आप को अपनी जेब ज्यादा ढीली नही करनी पड़ेगी , आप मात्र 50₹ रुपए दे कर प्राप्त कर सकते है।

कहा से डाउनलोड या प्राप्त कर सकते है :- आप UIDAI की वेबसाइट https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint.php  पे जाने पे आप को एक पेज खुलेगा जो इस प्रकार का दिखेगा

1. पहले वाले कॉलम में आप को अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डाले 
2. दूसरे  कॉलम में दिया हुआ  सेक्युरिटी कोड डाले जो की ब्लू कलर में लिखा वही आप को डालना है

3. यदि आप का मोबाइल नम्बर रजिस्टर है तो SEND OTP  करे 
फिर जो OTP आप मोबाइल पे आये उस ENTER OTP  वाले  बॉक्स में डाले फिर Tearm & condition वाले बॉक्स में टिक लगा कर submit करे
यदि आप का  मोबाइल नंबर रजिस्टर नही तो आप के जो भी मोबाइल नंबर है वो डाल के उसपे OTP मंगा सकते है।

4. OTP सबमिट करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा जो आप का फोटो , नाम, पता दिखायेगा , उसके नीचे Make Payment लिखा होगा वहाँ क्लिक करे।
5. Make payment पे क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा उस पेज पे आप को तीन पेमेंट के माध्यम मिलेंगे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई (UPI) के माध्यम से पेमेंट करे। 
ये सब करने के पश्चात आप के पते पे 15 दिनों के अंदर डाक द्वारा प्राप्त हो जाएगा।






Saturday 21 November 2020

मार्किट में कॉल करने का तरीका


आप सब जानते है कि आज प्रतिस्पर्धा  के समय मे किसी को कोई भी वस्तु बेचना कितना मुश्किल है,  यह मैं इस लिए कह रहा हूं की फिछले आठ वर्षों से मैं सेल्स के फील्ड में जॉब कर रहा हूं। यह बात मैं अपने आठ वर्षों के अनुभव से आप लोगो के साथ साझा कर रहा हूं । 
यदि आप किसी कंपनी के सेल्स पर्सन है या आप अपना स्वम का कोई प्रोडक्ट मार्किट में सेल(बेचना) करना चाहते हो तो  कुछ बातों को ध्यान रखे तो काफी हद तक हम अपने प्रोडक्ट को मार्किट में सेल कर सकते है। दोस्तो अगर आप सेल्स में कोई मुकाम पाना चाहते हो तो एक शब्द हमेसा याद रखो "PASSION" जी है आप ने सही पढ़ा, आप सबको पता है कि PAISSION का अर्थ होता है " जुनून" यदि आप के अंदर जुनून है तो आप कुुुछ भी कर सकते है। लेकिन यहाँ मैंं आप को "PASSION" शब्द से कुुुछ और भी बताना चाहता हूं जिससे आप अपने सेल्स स्किल्स को बढ़ा सकेते है,जो इस प्रकार है..

P= PLANNING AND PREPRATION 
     (योजना और तैयारी)
A= ACKNOWLEDGE & GREET
     (अभिवादन या नमस्कार)
S= STORE STOCK CHECK
     ( स्टोर स्टॉक की जाँच)
S= SELL & SECURE
     (बिक्री और  बिक्री की मान्यता)
I= INSTORE MERCHANDISING
     (इनस्टोर मर्चेडाइजिंग )
O= ORGANISE
     (  व्यवस्थित काम करे)
N= NOTIFY MARKET DATA
      ( मार्केट देता को सूचित करना)


P= PLANNING AND PREPRATION (योजना और तैयारी) :-  अगर हम बिना योजना और तैयारी के मार्किट में जाएंगेे तो हम अपने प्रोडक्ट को सही से सेल नही या सही से कॉल नही कर  पाएंंगे । आप को मार्किट जाने से पहले  उस मार्किट के बारे में जानकारी होनि चाहिए केे वहा किस दुुकान पे हम अपने प्रोडक्ट को सेल , उस मार्किट की किसी दुकानदार की समस्या और उसका समाधान, पिछले सप्ताह का आर्डर गया कि नही,अगर गया नही तो क्यों , आदि बातो के बारे मेंं हमे जानकारी होनि चाहिए ।यह सब कार्य मार्किट जाने से पहले कर लेना चाहिए।


A= ACKNOWLEDGE & GREET
     (अभिवादन या नमस्कार):- आप जब आप किसी दुकान पर कॉल करने जा रहे है तो सर्वप्रथम आप को उस दुकानदार के बारे में जानकारी हो नई चाहिए कि वह की प्रवृति व्यक्ति है । जब आप दुकान मालिक से मिले तो उन्हें आदर सहित नमस्कार, नमस्ते करे उनका हाल चाल पूछे । फिर उसके बाद आर्डर लेने की कोसिस करे।

S= STORE STOCK CHECK
     ( स्टोर स्टॉक की जाँच):-  मार्किट जाने से पहले यह जरूर चेक कर ले कि हमारे पास  कितनी मात्रा में माल है । जिससे आप को मार्किट में आसानी रहेगी कि हमे कितना आर्डर लेना है। अन्यथा मान लीजिए आप मार्किट गए और आप आर्डर ले आये 10 पेटी का और शाम के समय जब आप आर्डर डिस्ट्रीब्यूटर को देते है तो आप को बोलता है कि मेरे पास तो सिर्फ 5 पेटी ही है। तो क्या होगा आप को कुछ आर्डर रद्द करना पड़ेगा । अब आप जिस दुकानदार का ऑर्डर रद्द करेंगे तो आप  का उस से रिलेशन खराब होगा और जब अगली बार आर्डर लेने जाएंगे तो तो आप को आर्डर देने से माना भी कर सकता है।

S= SELL & SECURE
     (बिक्री और  बिक्री की मान्यता):- हमारा काम इतना ही नही होना चाहिए कि ऑर्डर ला के डिस्ट्रीब्यूटर को दे दिया और काम खत्म , तो बिल्कुल नही हमे पूरा पता होना चाहिए कि जो ऑर्डर ले के आये है ओ मार्किट में गया कि नही अगर गया नही तो क्यों नही गया जिसका समाधान हो सके।

I= INSTORE MERCHANDISING
     (इनस्टोर मर्चेडाइजिंग ):- अगर आप के पास कोई प्रोडक्ट से समन्धित विज्ञाप (पोस्टर) है तो आप को कोशिश ये करना चाहिए कि उसे ऐसी जगह लगाए की सबको दिख सके साथ हमे यही देखना चाहिए कि हमारा प्रोडक्ट दुकान में कही कोने में नही रखा है। दोस्तो इंडिया में जो दिखता है वही बिकता है।

O= ORGANISE
     (  व्यवस्थित काम करे):- हमे मार्किट समय से निकलना चाहिये स्टॉक , आर्डर की स्थिति क्या है, समय से ऑर्डर , आदि बातो का ध्यान रखना चाहिए । हमारी ड्रेस अछि होनी चाहिए, हमे साफ सुथरा रहने चाहिए।

N= NOTIFY MARKET DATA
      ( मार्केट देता को सूचित करना):- हमे अपने प्रोडक्ट की डिमांड कैसी है या कस्टमर हमारे प्रोडक्ट के बारे में क्या सोचता है , हमारे पास क्या स्टॉक है, क्या मार्किट में समस्या है, हमारे प्रतिस्पधा के बारे में आदि बातो का डेटा अपने सीनियर से साझा रोज करना चाहिए।


दोस्तो अगर हम इन बातों का ध्यान रखते है तो निश्चित ही हम एक सफल सेल्स पर्सन बन सकते है।

अगर आप को और भी कुछ लगता है तो हमे कॉमेंट करे का बताये

धन्यवाद

Thursday 19 November 2020

मार्केटिंग के फील्ड में सफल होने के लिए जरूरी टिप्स

मार्केटिंग के क्षेत्र में न नौकरी की ढ़ेरो संभावनाएंहै, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स सही दिशा में नही पढ़ पाते है जिससे उन्हें जॉब मिलने में कई कठिनाइयों  का सामना करना पढ़ता है, अगर आप भी मार्केटिंग में करियर  बनाना चाहते है तो जाने इनमे सफल होने के टिप्स....
मार्केटिंग में करियर के लिए स्टूडेंट्स को कैसी तयारी करनी चाहिए?
मार्केटिंग के भीतर अलग-अलग ब्रांच हैं. रिटेल में सेल्स फोर्स और डिस्ट्रीब्यूटरों का प्रबंधन अलग ब्रांच है. इसी तरह ब्रांड को स्थापित करना का भी अलग ब्रांच है, जिसे ब्रांड मैनेजमेंट कहा जाता है. अगर आप सेल्स और डिस्ट्रीब्यूटर मैनेजमेंट को लें तो मैं समझता हूं कि इसके लिए फील्ड का अच्छा अनुभव होना सबसे जरूरी है. अगर आपके पास एमबीए की डिग्री नहीं है तब भी इस क्षेत्र में अच्छा काम कर सकते हैं. उस नजरिए से एमबीए की डिग्री जरूरी योग्यता नहीं रह जाती है. सबसे कारगर लैबोरेटरी फील्ड में जाकर अनुभव और उससे सबक हासिल करना है.

एमबीए की डिग्री से छात्र को क्या फायदा होता है?
जब आप ब्रांड के क्षेत्र में उतरते हैं तो निश्चित रूप से एमबीए की डिग्री का फायदा होता है. इसी तरह उपभोक्ता की वास्तविक जरूरत समझने में भी इस योग्यता का लाभ मिलता है. वहां आपकी डिग्री कई तरह से मददगार होती है, खासकर मुद्दों को गहराई से समझने में क्योंकि आपको एक फ्रेमवर्क की जरूरत होती है. एक अवधारणा या समझ होने के बाद आपको फैसला करने में मदद मिलती है. आपको उपभोक्ता की परेशानी को स्पष्ट तरीके से व्यक्त करने की योग्यता रखने की जरूरत होती है और इस बात का अध्ययन करने की जरूरत होती है कि कैसे मौके मौजूद हैं. ब्रांड मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन मैनेजमेंट और उपभोक्ता जरूरत समझने जैसे क्षेत्रों में एमबीए की योग्यता बहुत उपयोगी

अगर आप पीएनबी के ग्राहक है तो हो जाइए सावधान

by redme note 9 by laptops in amezing deals अगर आप रात को एटीएम से पैसे निकनले जाते है तो यह खबर आप ले लिए ही है, सार्वजनिक क्षे...